Pages

Friday, June 6, 2014

Prevention of Anti-Quackery in Community

Prevention of Anti-Quackery in Community 2013-14
Awareness camp in Nasirpur Sabzi Mandi
Prevention of Anti-Quackery in Community 2013-14 ( Nasirpur Sabzi Mandi )
Awareness campaign against Quack Doctors
Prevention of Anti Quackery in community associate with Delhi Health Service (DHS), Govt of NCT of Delhi.
Aims and Objectives of the campaignTo educate people about the difference between the medical treatment given by Qualified and Unqualified doctors. To inspire and motivate people to avoid services or any kind of medication given by quacks.

नीम हक़ीम झोला छापों के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम का उद्देश्य :-
नीम हकीम एवं झोलाछाप  डॅाक्टरों के खिलाफ समाज में जागरुकता फैलाना।
क्वालिफाइड एवं अनक्वालिफाइड डाॅक्टरों के इलाज में अंतर के बारे में बताना।
समाज में सक्रिय विभिन्न प्रकार के झोलाछापों के बारे में बताना।
झोलाछापों से इलाज न करवाने तथा हमेशा पंजीकृत चिकित्सक, सरकारी डिस्पेंसरी या बडे़ अस्पतालों में ही इलाज करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करना।
कार्यक्रम प्रस्तावना:-
संस्था द्वारा पाँच चरणों में समाज में नीम-हकीम एवं झोलाछापों के खिलाफ जागरुकता अभियान कम्यूनिटी मीटिंग (जन संपर्क), मुनादी (सार्वजनिक घोषणा), नुक्कड़ नाटक, सार्वजनिक मंचन द्वारा शिक्षा देना, जागरुकता कैंप (प्रशिक्षित एवं विषय संबंधी योग्य व्यक्ति द्वारा लोगों को जानकारी देना व कार्यक्रम और समस्या पर लोगों के विचार लेना), जागरुकता सामग्री वितरण (कार्यक्रम संबंधी जागरुकता एवं शिक्षाप्रद सामग्री वितरित करना) पद्धतियाँ अपनाई गई।
क्षेत्र का सर्वे करने व कार्नर मीटिंग में लोगों के साथ हुए विचार विमर्श के बाद कार्यक्रम स्थल का चुनाव किया गया। सर्वे में सबसे पहले उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहाँ कार्यक्रम के मुख्य लक्षित समूह
तथा झोलाछाप सक्रिय हैं।
इन क्षेत्रों में सक्रिय झोलाछापों की चिकित्सा पद्धतियों की पहचान कर लोगों को शिक्षित करने के लिए संस्था द्वारा प्रवक्ताओं का चयन भी काफी गहन विचार-विमर्श के बाद किया गया। अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षित व्यक्तियों जिसमें क्वालिफाइड डाॅक्टर, एडवोकेट, टीचर, और जादू-टोना द्वारा चिकित्सा संबंधी  भ्रांतियों को दूर करने के लिए देश के मशहूर तुलसी जादूगर को कार्यक्रमों के दौरान प्रवक्ता बनाया गया।
लक्षित समूह:-
जागरुकता कैंप के लिए विशेषतौर पर समाज के उस वर्ग को लक्षित किया गया जिनकी झोलाछाप के चंगुल में फँसने की संभावना अधिक रहती हैं या जो झोलाछापों से इलाज कराते हैं।
अन्य उद्देश्य:-
जागरुकता के अलावा झोलाछापों की बढती सक्रियता एवम् संख्या के कारण तथा इनसे बचाव और समाज में इनकी रोकथाम कैसे की जाए यह पता लगाना भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रखा गया। 
संस्था का मानना है कि किसी भी बुराई को केवल शिक्षा और जागरुकता के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है। संस्था द्वारा चार विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में इस अभियान के उद्देश्य को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए संस्था ने क्षेत्रिय आरडब्लूए व क्षेत्रीय संगठनो का भरपूर सहयोग लिया। कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार से प्रचार करने के लिए स्थानीय हिन्दी समाचार पत्र स्ट्रीट रिपोर्टर का सहयोग लिया गया। जिससे विभिन्न माध्यमों द्वारा संस्था एवं दिल्ली हेल्थ सर्विसिज के इस प्रयास के लिए लोगों की काफी सराहना प्राप्त हुई।
कार्यक्रम विवरण:-
नीम हकीम एवं झोलाछाप के खिलाफ जागरुकता अभियान।
दिनाँक - 5 मार्च, 2014
स्थान - नसीरपुर सब्जी मंडी

कार्यक्रम गतिविधियाँ: -
ऽ    सर्वेक्षण (survey) , 27-28 फरवरी, 2014
ऽ    क्षेत्र- नसीरपुर कालोनी, नसीरपुर गांव, नसीरपुर सब्जी मंडी
ऽ    सर्वेक्षक - रेखा शर्मा, अरुण डबास
ऽ    सर्वेक्षण के मुख्य बिन्दु -
लोगों से बातचीत करके पता लगाना कि वे लोग इलाज कहाँ कराते हैं।
क्षेत्र के लोगों को होने वाली बीमारियाँ।
कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताना।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करना तथा लक्षित समूह की पहचान करना।
कम्यूनिटी मीटिंग - 1-2 मार्च, 2014
1 मार्च, 2014
स्थान -नसीरपुर कालोनी
प्रमुखगण- नसीरपुर महिला स्वंय सहायता समूह की 22 महिलाएं व अन्य

कम्यूनिटी मीटिंग 2 मार्च, 2014
स्थान- नसीरपुर सब्जी मंडी
प्रमुख व्यक्ति
श्री सतीष यादव (उपाध्यक्ष-नसीरपुर सब्जीमंडी एसोसिएषन)
श्री राजबीर सिंह (अध्यक्ष-नसीरपुर सब्जी मंडी एसोसिएषन)
जनाब अखतर अली (सामाजिक कार्यकर्ता)
श्री रणधीर सिंह (लोकल मीडिया)
व अन्य लगभग 25 व्यक्ति
मीटिंग की मुख्य बातें जिन पर चर्चा की गई:-
ऽ    कार्यक्रम के उद्देशय के विषय में बताया गया।
ऽ    ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में बुलाया जाए।
ऽ    कार्यक्रम आयोजन स्थल पर चर्चा की गई।
ऽ    नसीरपुर कालोनी व नसीरपुर सब्जी मंडी में अलग-अलग दिन क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ मीटिंग रखी गई जिसमें कार्यक्रम के आयोजन संबंधी बातों पर विचार विमर्श किया गया।
मुनादी एवं जागरुकता प्रचार सामग्री वितरण 4 मार्च, 2014
बाल्मीकि विहार व आसपास की कालोनियों तथा मंगलापुरी और महावीर एनक्लेव के कुछ भाग में लाउडस्पीकर द्वारा मुनादी कराई गई व प्रचार सामग्री वितरित कराई गई। मुनादी द्वारा लोगों को भारत में पोलियों उन्मूलन की सफलता  व कार्यक्रम स्थल और लोगों को ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा गया।


नुक्कड़ नाटक
जागरुकता कार्यक्रम स्थल के आस-पास लोगों को एकत्र करने के लिए कार्यक्रम से पहले और कार्यक्रम के दौरान लोगों को झोलाछापों के इलाज से किस प्रकार दिक्कत आ सकती है। नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सफलतापूर्वक मंचन करके लोगों को जागरुक किया जिसको काफी सराहना मिली।
जागरुकता कार्यक्रम:-
5 मार्च, 2014
कार्यक्रम संक्षेप -
नीम हकीम व झोलाछापों के खिलाफ जागरुकता अभियान के तहत नसीरपुर सब्जी मंडी के अन्दर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। सब्जी मंडी में ज्यादातर बाहरी राज्यों से आकर रोजगार के लिए दिल्ली में बसें लोग कार्य करते है। उनके अनुसार उनको किसी भी प्रकार की दिल्ली में सरकारी डिस्पेंसरी के बारे में नही पता। न ही वे इलाज के लिए कभी दिल्ली में सरकारी डिस्पेसरी में गए है। वहीं नजदीक ही एक दो झोलाछाप बैठे है जिनसे वे इलाज करवाते आए है। कैंप में लगभग 450 महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। संस्था के मुख्य प्रवक्ताओं द्वारा लोगों को झोलाछाप डाॅक्टरों से इलाज न करवाने के लिए कहा गया। लोगों को हमेशा सरकार द्वारा पंजीकृत डाॅक्टर, सरकारी डिसपेंसरी, या बडे अस्पताल में ही इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा लोगों को बताया गया कि झोला छाप डाॅक्टर से किस किस प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं। प्रवक्ताओं द्वारा लोगों को झोला छाप व क्वालिफाइड डाॅक्टर के इलाज में अंतर तथा उनकी पहचान करने के तरीके के बारे में बताया गया। मीडीया से आए रणसिंह चैधरी व जनाब अखतर अली खान ने पिछले कुछ समय से झोलाछापों की खबरों और उनके इलाज से हुई दुर्घटनाओं के बारे बताया। कैंप के दौरान डाॅ0 कुलदिप राज व डाॅ0 ए.के. मिश्रा जी ने जाँच में पाया की अधिकांष लोगों को चर्म रोग व हाथ-पैरो में फोड़े-फुंसी हो रखे है। मंडी के आस-पास काफी गंदा पानी जमा है जिससे गंदगी और बदबू का भी बूरा हाल है। मंडी एसोसिएषन के उपाध्यक्ष ने विशेष तौर पर कार्यक्रम में रुची दिखाई और मंडी व आस-पास के लगभग सभी छोटे-बड़े फल एवं सब्जी विक्रेताओं को कैंप में बुलाया गया। जागरुकता कैंप भी प्रातः 10.30 से षाम 3.00 बजे तक चला। सतीष यादव ने बताया कि मंडी के आस-पास कोई डिस्पेंसरी न होने के कारण इन लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। रहन-सहन का वातावरण तो बहुत ही खराब है। उन्होने संस्था के माध्यम से दिल्ली हैल्थ सर्विस को  नसीरपुर मंडी में सप्ताह में कम से कम दो बार मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है। मंच संचालन कवि एवं पत्रकार आर.के. त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में राश्ट्रीय कवि एवं अध्यापिका श्रीमती प्रीतीमा खंडेलवाल ने उपस्थित सभी को झोलाछापों से इलाज न करवाने की शपथ दिलाई।
कुल भागीदार-लगभग 450
मुख्य प्रवक्ता एवं उनके सम्बोधन का सार
ऽ    डाॅ कुलदीप राज
ऽ    डाॅ ए के मिश्रा
ऽ    रणसिंह चैधरी
ऽ    जनाब अखतर अली
ऽ    श्रीमती प्रीतीमा खंडेलवाल
ऽ    नरेश लाम्बा
ऽ    मास्टर हरिओम गुप्ता

डाॅ कुलदीप राज ( चिकित्सा अधिकारी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र गाजियाबाद )
डाॅ कुलदीप राज जी ने अपने सम्बोधन में मुख्य रुप से इलाज करवाने संबंधी जानकारियाँ व सावधानियों
पर लोगों का बताया। जिनमें:-
ऽ    झोलाछाप की पहचान करना
ऽ    क्वालिफाइड और अनक्वालिफाइड डाॅक्टर के इलाज में अंतर
ऽ    बिना पर्चे के दवाइयाँ न लें
ऽ    विज्ञापन आधारित दवाओं से दूर रहें
ऽ    दवाओं के साइड इफैक्ट को जानें
ऽ    मुख्य रुप से प्रचलित चिकित्सा पद्धतियों की जानकारियाँ इत्यादि जानकारियाँ देते हुए लोगों को झोलाछाप डाॅक्टरों से किसी भी स्थिति में इलाज न करवाने की अपील की।
डाॅ ए के मिश्रा ( टीबी एवं कुश्ठरोग नियंत्रण प्रोग्राम, डेमियन फाउंडेषन )
डाॅ0 मिश्रा जी ने लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में विस्तार से जानकारियाँ दी और बताया कि किस प्रकार से छोटी-छोटी बीमारियाँ लापरवाही और गलत इलाज के कारण गंभीर रुप धारण कर लेती है।
रणसिंह चैधरी एवं जनाब अखतर अली (मीडिया)
मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत रणसिंह चौधरी व अखतर अली ने लोगों को पिछले कुछ समय के दौरान झोलाछापों के इलाज से हुई दुर्घटनाओं के बारे में बताया। उन्होने झोलाछापों को समाज में गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इस समस्या से केवल जनभागीदारी व सजगता से ही निपटा जा सकता है। उन्होने हाई कोर्ट में चल रहे झोलाछाप के इलाज से हुई मौत के एक मामले के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी विभाग से जब कोर्ट ने पूछा की झोलाछाप की सूचना मिलने के बाद भी विभाग ने उसपर कार्यवाही क्यों नही कि अगर कार्यवाही समय पर होती तो उस महिला की जान बच जाती-इस पर सरकार ने बड़ा हास्यपद बयान दिया कि हमारे पास रेड करने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नही है। उन्होने लोगों से अपील की कि अपने स्वास्थय और जान को जोखीम में न डालें और कभी भी झोलाछापों के चंगुल में न आए। इलाज बेशक मंहगा ही क्यों न हो केवल क्वालिफाइड डाॅक्टर से ही करवाना चाहिए।
संस्था अध्यक्ष नरेश लाम्बा
नरेश लाम्बा जी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कई प्रकार के झोलाछाप सक्रिय है। जिनमें से अधिकांश छोटी-छोटी कालोनियों में क्लीनिक चला रहे है। उनके पास किसी भी प्रकार की चिकित्सा पद्धति का सरकारी प्रमाण पत्र नहीं होता। अभी तक जो मामले समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से सामने आए है उनमें ज्यादातर कुछ दिनों तक किसी डाॅक्टर के पास काम करके कुछ दवाईयों के नाम याद कर लेते है। कोई 10वीं पास मिला है तो कोई 12वीं कक्षा तक ही पढ़ा लिखा है। कुछ मामलों में तो 8वीं पास भी मिले है। जाली डिग्री व अपने किसी रिशतेदार की डिग्री लेकर क्लीनिक खोल लेते है और लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। सड़को पर शाही दवाखाने के नाम पर चला रहे दुकानदार तो अनपढ़ होते है। वे कैसे आपका सही इलाज कर सकते है। इसके अलावा कुछ लोग सीधें दवा की दुकानों से बिना डाॅक्टर की पर्ची के ही दवा लेते है, अस्पतालों में काम करने वाला कर्मचारी अगर इलाज करता है, बसों में, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर दवा की शीशी बेचने वाले ये सब झोलाछाप कहलाते है। सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी चिकित्सा पद्धती से इलाज करने वाले व्यक्ति के पास अगर संबंधित विभाग द्वारा जारी डिग्री और पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं है तो वह झोलाछाप कहलाता है। आप अपने व अपने परिवार के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ न करें इलाज हमेशा क्वालिफाइड डाॅक्टर या सरकारी डिस्पेंसरी में और बड़े अस्पताल में ही करवाएं।
श्रीमती प्रीतीमा खंडेलवाल (अध्यापिका एवं राष्ट्रीय कवि)
श्रीमती प्रीतीमा जी ने उपस्थित सभी को झोलाछापों से इलाज न करवाने की शपथ दिलवाई और विद्यालय की एक निजी सफाई कर्मचारी के इलाज का उदाहरण देते हुए बताया कि गांव में रह रहे उसके ससूर के पैर में केवल एक फोड़ा निकल आया था और पहले तो वे घर में ही इलाज करते रहे उसके बाद गांव में एक प्राईवेट अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी से इलाज करवाया। जब फोड़ा बढता ही गया और पैरों से चलना मुश्क़िल हो गया तब वे लोग उसको लेकर दिल्ली आए। यहाँ आकर उन्होंने उनको सरकारी अस्पताल में दिखाया तो पता चला कि फोड़े का जहर पूरे पैर में फैल चुका है और बाद में उसका पैर काटना पड़ा। उन्होंने लोगो से अपील की कि वे इस तरह की लापरवाही न करें। जिस तरह के वातावरण में वे लोग रहते है और दिन रात काम करते है ऐसे में छोटी-छोटी बीमारियाँ निरंतर बनी रहती है। अपने स्वास्थय का ख्याल रखें और इलाज हमेंशा सरकारी डिस्पेंसरी में ही कराए। सरकारी डिस्पंसरियों में कोई भी व्यक्ति चाहे वह कहीं का भी रहने वाला हो उसका इलाज निःशुल्क किया जाता है। अगर बीमारी बड़ी होती है तो उनको सरकारी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। थोड़ी परेशानी और समय तो लगेगा लेकिन इलाज सही होगा।
कार्यक्रम उद्घाटन सम्बोधन ( नरेश लाम्बा अध्यक्ष )
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए संस्था अध्यक्ष नरेश लाम्बा जी ने दिल्ली हेल्थ सर्विसिज दिल्ली सरकार के अनुदान से संस्था द्वारा चलाए जा रहे नीम हकीम एवं झोलाछाप के खिलाफ जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया तथा ये झोलाछाप किस प्रकार से हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा रहे हैं और कैसे इनके इलाज से लोगों का आर्थिक शोषण हो रहा है विषय पर चर्चा की। संस्था अध्यक्ष ने लोगों को किसी भी स्थिति में झोलाछापों से इलाज न करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ न करें, इलाज हमेंषा क्वालिफाइड डाॅक्टर, सरकारी डिस्पेंसरी या बड़े अस्पताल में ही कराए।
कार्यक्रम प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के दौरान भागीदारों से कार्यक्रम के बारे में प्रतिक्रियाएँ ली गई। कार्यक्रम के आयोजन को काफी सराहना मिली। झोलाछापों के खिलाफ सरकारी स्तर पर विशेष कार्यवाही न होने और सरकारी डिस्पेसरियों में पूरी सुविधाएँ न होना भी लोगों ने एक मुख्य समस्या बताया। लोगों से ली गई प्रतिक्रियाओं का सार इस प्रकार है-

कार्यक्रम के आयोजन से आपको/समाज को क्या संदेश मिला?
प्रतिक्रिया-लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम काफी षिक्षाप्रद रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि झोलाछापों से इलाज न कराएं।
क्या इस क्षेत्र/अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन/विस्तार करना चाहिए और क्यों?
प्रतिक्रिया- लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी में पहली बार किसी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस कार्यक्रम से उनको काफी जानकारी प्राप्त हुई है। कई लोगो को तो झोलाछाप डाॅक्टर का अर्थ भी नहीं पता था। उन्होने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए इनसे काफी जागरुकता आती है।
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा रहा?
प्रतिक्रिया- लेागों ने डाॅ0 कुलदिप राज और डाॅ0 मिश्रा जी द्वारा दी गई जानकारियों को काफी महत्वपूर्ण बताया। नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए मंचन कि किस प्रकार से काॅलोनी में हाजमें का चुर्ण बेचने आए वैद्य के चुर्ण से तबीयत खराब हो जाने पर मास्टर जी द्वारा लोगों को संदेष देने को काफी सराहा गया।
कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर आप क्या कदम उठाऐंगें?
प्रतिक्रिया- कार्यक्रम भागीदारों ने कहा कि वे हर सम्भव प्रयास करेंगें कि झोलाछापों के पास इलाज के लिए न जाएं और छोटी-छोटी बीमारियों की अनदेखी न करें।
क्या कार्यक्रम के आयोजन में कोई कमी रही?
प्रतिक्रिया- ज्यादातर लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की। लोगों ने सरकारी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर काफी रोश प्रकट किया।
क्या आप संस्था/संबंधित विभाग को कोई संदेश देना चाहते है?
प्रतिक्रिया- लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना चाहिए। नसीरपुर सब्जी मंडी के आस-पास कोई भी सरकारी डिस्पेंसरी नहीं है। जिससे काफी दिक्कतें आती है। मंडी में लगभग 1000 लोग कार्य करते है। जिनके इलाज के लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन मोबाइल चिकित्सा वैन की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।
झोलाछापों की समाज में बढ़ती सक्रियता एवं संख्या के क्या मुख्य कारण है?
प्रतिक्रिया-
इस क्षेत्र में सरकारी डिस्पेंसरी का न होना और डिस्पेंसरी दूर होना
इनमें इलाज के लिए जाने पर होने वाली दिक्कतें।
दिन रात काम पर होने और यहाँ ज्यादातर मजदूर होने के कारण आस-पास ही इलाज करवा लेना
क्वालिफाइड डाॅक्टर्स की फीस बहुत महंगी होना।
छोटी कालोनियों में क्वालिफाइड डाॅक्टर्स की कमी।
झोलाछापों पर सरकारी स्तर पर कड़ी कार्यवाही न होना।
झोलाछापों द्वारा लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना लेना।
झोलाछापों की सेवाएं घर के नजदीक और सस्ती होना।
बड़े प्राइवेट अस्पतालों द्वारा छोटी-छोटी बीमारियों के लिए महंगे टेस्ट करवाना और फीस ज्यादा होना।
लोगों में जागरुकता का अभाव।
झोलाछापों पर किस तरह से रोक लगाई जा सकती हैं ?
प्रतिक्रिया
सरकारी डिस्पेंसरियों की संख्या बढ़ाकर।
सरकारी डिस्पेसरियों का समय बढ़ाकर।
सरकारी डिस्पंसरियों में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करके।
बड़े प्राइवेट अस्पतालों की फीस और बेफिजूल के टेस्टों पर सरकारी लगाम लगाकर। उनको कमजोर वर्ग के लोगों को इलाज में रियायत देने के लिए प्रेरित करके।
झोलाछापों पर पूरी तरह से कड़ाई से सरकारी प्रतिबंध लगाकर।
क्वालिफाइड डाॅक्टर्स को छोटी काॅलोनियों में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित करके।
जागरुकता और षिक्षाप्रद कार्यक्रमों का विस्तार करके।
कार्यक्रम का समग्र निष्कर्ष
नसीरपुर सब्जी मंडी में कार्यक्रम के आयोजन के लिए कम्यूनिटी मीटिंग के दौरान सब्जी मंडी एसोसिएषन के उपाध्यक्ष श्री सतीष यादवजी ने विशेष तौर पर आग्रह किया। उन्होने बताया मंडी में काफी विक्रेता और मजदूर जिनको पल्लेदार कहते है, लगभग सभी अनपढ और गरीब वर्ग के है। सभी को चर्म रोग व अन्य खाँसी जैसी बीमारियाँ स्थाई तौर पर लगी है और ये शायद ही कभी सही डाॅक्टर के पास जा पाते हों। कई बार तो मंडी में ही पेट की तकलीफ की दवा, दाँतों की दवा आदि बेचने वाले आते रहते है। ये लोग उनसे दवा खरीदते है। उनके आग्रह को संस्था द्वारा स्वीकार किया गया और कार्यक्रम का आयोजन नसीरपुर सब्जी मंडी के अन्दर ही रखा गया। कार्यक्रम में मंडी के विक्रेताओं के अलावा काफी संख्या में खरीदार भी मौजूद थे। जिन्होने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम की काफी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 ए.के. मिश्रा जी ने काफी लोगों की जाँच की जिसमें लोगों को फोड़े-फुंसी और कई प्रकार के चर्म रोग पाए गाए। उन्होने उनको तुरंत सरकारी डिस्पेंसरी में इलाज के लिए जाने की सलाह दी और कोई दिक्कत आने पर संस्था और स्वंय से मिलने की बात कही। नुक्कड़ नाटक टीम के मंचन को लोगों ने काफी सराहा। नुक्कड़ नाटक टीम ने न केवल कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुति की बल्कि मंडी के बाहर भी मंचन के जरिए लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए।
सब्जी मंडी के उपाध्यक्ष सतीष यादव जी ने संस्था से आग्रह किया कि सब्जी मंडी में सप्ताह में दो बार अगर मोबाइल चिकित्सा वैन का प्रबंध हो जाए तो इन लोगों के लिए काफी बेहतर रहेगा।
कार्यक्रम में दिल्ली हैल्थ सर्विस से कोई भी अधिकारी नहीं आए जिस कारण लोगों में निराशा रही। संस्था द्वारा एक दिन पहले फोन पर अतिरिक्त जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हुई उन्होने आश्वासन भी दिया लेकिन कार्यक्रम के दौरान अन्य कार्यक्रम में जाने की बात कहकर उन्होने न आने का कारण बताया। संस्था द्वारा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क किया गया था उन्होने भी जरुरी मीटिंग के कारण न आने की बात कही।


संस्था के सुझाव
कार्यक्रम में प्राप्त हुई लोगों की प्रतिक्रिया व संस्था के अनुभव से इस क्षेत्र में झोलाछापों पर अंकुष लगाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने आवशयक है-
दिल्ली हैल्थ सर्विस, दिल्ली सरकार के लिए
ऽ    नसीरपुर सब्जी मंडी में सप्ताह में कम से कम दो बार मोबाइल चिकित्सा वैन लगाई जाए
ऽ    क्षेत्र के सरकारी अस्पताल द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में हैल्थ कैंप लगाए जाए
ऽ    जिला चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जनसम्पर्क बढ़ाया जाए
ऽ    जागरुकता कार्यक्रमों को लगातार चला कर इनका विस्तार किया जाए
ऽ    सभी पद्धतियों के झोलाछापों को एक ही विभाग के अंर्तगत लाकर कार्यवाही हो
ऽ    झोलाछापों के खिलाफ कड़े नियम बनाए जाए
ऽ    सभी क्लीनिकों के बाहर पंजीकरण नम्बर लिखने की अनिवार्यता को कड़ाई से लागू किया जाए
झोलाछापों के खिलाफ सक्रिय संस्थाओं के लिए
ऽ    झोलाछाप के खिलाफ अन्य संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय रुप से भाग ले
ऽ    अपने कार्य क्षेत्र में लोगो को विषेश तौर पर क्षेत्रिय आरडब्ल्यूए व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ तालमेल करके उनको सम्पर्क नम्बर इत्यादि उपलब्ध कराए।
ऽ    समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करें
ऽ    अनिवार्य रुप से सर्वे कराएं और झोलाछापों की सूचना सम्बंधित विभाग को दें
दिल्ली पुलिस के लिए
ऽ    सभी पुलिस थानों में अनिवार्य रुप से एंटी क्वैकरी अधिकारी की नियुक्ति की जाए
ऽ    बीट अधिकारी समय-समय पर झोलाछापों से सम्बंधित रिपोर्ट थाने व जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रुप से दें
ऽ    झोलाछापों की सक्रियता पाए जाने पर और सूचना नहीं दिए जाने की स्थिति में बीट अधिकारी और थाना लेवल के एंटी क्वैकरी अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाए
ऽ    फेरी लगाकर और सड़को पर दवाखानाा खोलकर इलाज करने वालो पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए
संस्था झोलाछापों के खिलाफ दिल्ली सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सक्रिय रुप से भाग लेने के लिए सक्षम है। संस्था का मानना है किसी भी सामाजिक बुराई को केवल शिक्षा  और जागरुकता के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है।
धन्यवाद

नरेश  लाम्बा
अध्यक्ष